Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: reason for incident

उम्रकैद के सजायाफ्ता को लगी गोली, पुलिस के शक का एंटीना खड़ा, यह वजह..

उम्रकैद के सजायाफ्ता को लगी गोली, पुलिस के शक का एंटीना खड़ा, यह वजह..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में उम्रकैद की सजा पाने और हाई कोर्ट से जमानत पर रिहा एक सजायाफ्ता हत्यारोपी को गोली लग गई। गोली उसकी जांघ में लगी है और परिस्थितियां संदिग्ध बताई जा रही हैं। ऐसे में घटना को लेकर पुलिस के शक का एंटीना भी खड़ा हो गया है। इसकी बड़ी खास वजह है। पुलिस मामले की बारीकि से जांच में जुट गई है। हालांकि, अबतक पुलिस को कई तहरीर नहीं मिली है। उधर, घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस बोली- जिसकी हत्या में सजा, उसी परिवार पर आरोप जानकारी के अनुसार नरैनी कोतवाली क्षेत्र के दिवली गांव के रहने वाला पुष्पेंद्र सिंह उर्फ दद्दू (32) बुधवार को बाइक चोरी के एक मामले की पेशी पर बांदा आया था। वहां से शाम को कार से घर पहुंचा। ये भी पढ़ें : बांदा में सुहागरात पर पत्नी के चरित्र पर आरोप लगाकर निकाला, फिर खुला यह राज, FIR.. उसके बाद खेत चला गया। वापस लौटते समय रास्ते में...