यूपी में होली तक भिगोती रहेगी बारिश, मौसम विभाग ने कहा..
समरनीति न्यूज, लखनऊ/बांदाः बीती रात बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में हुई बारिश ने फिर हल्की ठंड बढ़ा दी है। भले ही फरवरी खत्म और मार्च शुरू हो चुका है। मंगलवार दोपहर तक जहां तापमान लगातार तेजी पकड़ रहा था, वहीं बीती रात को हुई बारिश से लुढ़क गया है। मौसम विभाग की ओर से खबर आ रही है कि होली से पहले अभी बारिश लोगों को भिगौती रहेगी। मार्च के पहले सप्ताह में फिर मौसम करवट बदल रहा है। एक बार फिर बरसात की फुहार लोगों को भिगौने का काम करेंगी। बताते हैं कि होली से ठीक पहले एक बार फिर फाल्गुनी फुहार यूपी के कई हिस्सों में लोगों को भिगो सकती है। मंगलवार रात हुई बारिश ने मौसम विभाग की इस खबर पर मुहर भी लगा दी है।
5-6 मार्च को भी यूपी में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो 5 और 6 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी में बरसात की जबरदस्त संभावना है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में भी बारि...

