UP : पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकराई, होमगार्ड की मौत-सिपाही समेत दो घायल
समरनी न्यूज, बांदा : बांदा में पुलिस की पीआरबी गाड़ी चिल्ला थाना क्षेत्र में बुधवार को अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। सवार होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं होमगार्ड का बेटा और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि पीआरबी होमगार्ड चला रहा था।
चिल्ला थाना क्षेत्र में हुई घटना
जानकारी के अनुसार यूपी-112 की पीआरबी-795 में तैनात पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव का होमगार्ड रामनरेश चंदेल (50) अपने साथी सिपाही जालौन के कुठौंद के खरका पिपरी के दीपक कुमार (30) के साथ पपरेंदा गांव से चिल्ला की ओर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें : बांदा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले-हम राष्ट्र के लिए लड़ रहे, वो कुर्सी के लिए
बताते हैं कि गाड़ी होमगार्ड चला रहा था। पपरेंदा गांव के पास होमगार्ड का बेटा राजा (25) मिल गया। उसे पिता ने गाड़ी में बैठा लिया। ...
