 
            महोबाः थाने में दरोगा बेटे की आत्महत्या की खबर सुन बीमार मां ने भी दम तोड़ा
            
समरनीति न्यूज, बांदा/महोबाः जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। महोबा शहर कोतवाली के सरकारी बैरक में मार्निंग वाक से लौटे एक हेड मोहर्रर ने फांसी लगाकर जान दे दी। कोई सुसाइड नोट न मिलने के कारण घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि हेड मोहर्रर चार माह बाद सेवानिवृत होने वाले थे। इसलिए उनपर कोई काम का दवाब भी नहीं था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बेटी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं मां
उधर, खबर आ रही है कि उनकी मौत की खबर सुनकर उनकी मां जगरानी (85) ने भी सदमे में दम तोड़ दिया है। बताते हैं कि उनकी मां इस वक्त बीमार चल रहीं थीं। उधर, उप निरीक्षक को छुट्टी न मिलने की भी चर्चा है। हालांकि, पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है।
कानपुर के थे मूल निवासी, 4 माह बाद रिट...        
        
    