Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Police still empty handed in case of cheating of Rs 44 lakh from female businessman in Banda

हद हो गई : बांदा में लाखों की ठगी मामले में पुलिस अबतक खाली हाथ, महिला कारोबारी से..

हद हो गई : बांदा में लाखों की ठगी मामले में पुलिस अबतक खाली हाथ, महिला कारोबारी से..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में महिला कारोबारी से एक बैंक में बैठने वाले बीमा एजेंट ने बीती 3 अक्टूबर को 44 लाख की ठगी की थी। लगभग 15 दिन बाद भी इस मामले में पुलिस अबतक खाली हाथ है। कहा जा सकता है कि पुलिस ठग से कोसों दूर है, जबकि किसने ठगी की और कहां पर की, यह पूरी पिक्चर साफ है। तब भी पुलिस का किसी नतीजे पर न पहुंचना तमाम तरह के सवाल उठा रहा है। महिला अपराध के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता और सक्रियता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। यह है पूरा मामला शहर के महेश्वरी देवी मंदिर के पास रहने वाली सीमा नंदा महिला कारोबारी हैं। उनकी बैग और शूटकेस की दुकान माहेश्वरी देवी चौराहे पर है। बाबू लाल चौराहे के पास स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में उनका खाता है। उनका कहना है कि बैंक में एक बीमा एजेंट से उनकी मुलाकात हुई थी जिसका नाम विकास चौरसिया था। बीमा कराने के नाम पर उसने महिला कारोबारी सीमा स...