
बांदा में पुलिस भर्ती के नाम पर 35 लाख की ठगी-जौनपुर के 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा
समरनीति न्यूज, बांदा: पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर 35 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बांदा के पैलानी थाना में जौनपुर के 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पैलानी थाने में हुआ मुकदमा
बताते हैं कि आरोपियों ने तीनों खाली चेक, प्रमाणपत्र और स्टांप पेपर ले लिया है। पीड़ित पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच गांव के दिलीप द्विवेदी ने यह मुकदमा कराया है। पहले पीड़ित ने एसपी को मामले में शिकायतीपत्र दिया था। इसके बाद यह रिपोर्ट लिखी गई है। पैलानी थाना प्रभारी सुखराम सिंह का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बांदा: प्रशासन-न्यायपालिका में क्रिकेट का जोरदार मुकाबला, यह टीम जीती..
https://samarneetinews.com/banda-friendly-cricketmatch-between-administration-and-judiciary-this-team-won/
https...