Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: police

BreakingNews: बांदा में तालाब में डूबा 3 साल का मासूम-घंटों तलाशते रहे परिजन

BreakingNews: बांदा में तालाब में डूबा 3 साल का मासूम-घंटों तलाशते रहे परिजन

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव में आज एक दुखद घटना हो गई। पिपरहरी के सुमत प्रजापति का का 3 साल का बेटा शिवांश (3) बुधवार सुबह घर के बाहर खेल रहा था। बताते हैं कि इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। चिंतित परिजन उनसे इधर-उधर तलाशते रहे। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने भी अपने स्तर से बच्चे की तलाश शुरू की। जानकारी के अनुसार, शिवांश का शव घर के सामने तालाब में उतराता मिला। बताते हैं कि इसी तालाब में बच्चा खेलने के लिए गया था। घटना से बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि परिवार में तीन भाई हैं। मृतक बालक उनमें सबसे छोटा था। ये भी पढ़ें: चित्रकूट-बांदा: शादी की खुशियां रुकीं..हादसे में पंचायत सहायक की मौत  https://samarneetinews.com/chitrakoot-banda-wedding-celebrations-halted-panchayat-assistant-dies-in-accident/  ...
चित्रकूट-बांदा: शादी की खुशियां रुकीं..हादसे में पंचायत सहायक की मौत

चित्रकूट-बांदा: शादी की खुशियां रुकीं..हादसे में पंचायत सहायक की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दर्दनाक हादसे में पंचायत सहायक की जान चली गई। घटना के समय वह बाइक से दोस्त से मिलने जा रहे थे। जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी। तेज रफ्तार डंफर की टक्कर से हादसा हुआ। चालक मौके से डंपर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डंपर को कब्जे में लेकर पुलिस चालक की तलाश कर रही है। डंपर छोड़कर भागा चालक-पुलिस कर रही तलाश जानकारी के अनुसार, फतेहगंज क्षेत्र के बघेलाबरी के सौरभ पटेल (29) मंगलवार दोपहर बाइक से चित्रकूट के ब्यूर गांव जा रहे थे। बताते हैं कि बदौसा-फतेहगंज मार्ग पर भरतकूप क्षेत्र के ब्यूर मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। ये भी पढ़ें: बांदा: भाई-बहन सुसाइड से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, ये बातें आ रहीं सामने.. चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्...
बांदा: भाई-बहन सुसाइड से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, ये बातें आ रहीं सामने..

बांदा: भाई-बहन सुसाइड से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, ये बातें आ रहीं सामने..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में भाई-बहन के एक सुसाइड करने के मामले में परिजन सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे और बेटी की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं अब घटना से संबंधित सभी बातें खुलकर सामने आने लगी हैं। उधर, शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। पारिवारिक जमीनी विवाद में कलह बनी कारण जानकारी के अनुसार, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर अतर्रा रोड निवासी प्रकाशचंद्र उर्फ मिठाई लाल गुप्ता की बेटी कंचन (34) और बेटा आनंद प्रकाश (30) थे। ये भी पढ़ें: बांदा: खून से UGC अध्यक्ष को लिखा पत्र-छात्र नेताओं ने विरोध में सौंपा ज्ञापन भी प्रकाशचंद्र का अपने भाई की पत्नी से घर-दुकान में हिस्सेदारी का विवाद चल रहा था। इसी में विवाद हुआ और बाद में भाई-बहन ने सुसाइड कर ली। कुल मिलाकर पारिवारिक विवाद में दोनों भाई-बहन ने ...
चित्रकूट-बांदा: बरगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने आयुष के परिवार को बंधाया ढांढस

चित्रकूट-बांदा: बरगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने आयुष के परिवार को बंधाया ढांढस

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आज कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधि मंडल बरगढ़ पहुंचा। वहां आयुष केसरवानी किडनेपिंग मर्डर केस के पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मृतक आयुष के चित्र पर किए पुष्प अर्पित बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल बरगढ़ में पीड़ित परिवार से मिला। इन सदस्यों में चित्रकूट कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल, कांग्रेस नेता रंजना, बराती लाल पांडेय आदि शामिल रहे। ये भी पढ़ें: UP: पुलिस की गाड़ी से महिला की मौत-CO रेफर-दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल  सभी ने मृतक के बाबा रमेश केसरवानी, दादी और मां से मिलकर संवेदना प्रकट की। साथ ही स्वर्गीय आयुष केसरवानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उधर, परिवार के लोग अब भी घटना को लेकर काफी दुखी हैं। एक...
UP: पुलिस की गाड़ी से महिला की मौत-CO रेफर-दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल

UP: पुलिस की गाड़ी से महिला की मौत-CO रेफर-दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आज पुलिस की गाड़ी से हादसा हो गया। इसमें महिला की मौत हो गई। वहीं सीओ पिपरी हर्ष पांडे समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। सीओ को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पति को खाना देने जा रही थी महिला जानकारी के अनुसार, खाड़पाथर के कमलेश सिंह की पत्नी अस्पताली देवी (55) सोमवार दोपहर पति व बच्चों को खाना देने जा रही थीं। मुर्धवा मोड़ की तरफ पैदल जाते समय पीछे से आई तेज रफ्तार सीओ की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। ये भी पढ़ें: UP: बरेली सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा-UGC बिल व शंकराचार्य के साथ घटना का विरोध इसके बाद वाहन भी सड़क किनारे खंती में पलट गया। घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से हिंडालको अस्पताल पहुंचाया। वहां डाॅक्टरो...
लखनऊ मेडिकल काॅलेज से हटेंगी सभी मजारे, यौन शोषण-धर्मांतरण मामले में सख्ती

लखनऊ मेडिकल काॅलेज से हटेंगी सभी मजारे, यौन शोषण-धर्मांतरण मामले में सख्ती

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से सभी मजारे हटाई जाएंगी। प्रशासन ने शुक्रवार को परिसर स्थित सभी मजारों पर नोटिस चस्पा कर दिया है। बताते हैं कि इस नोटिस में मजारों को 15 दिनों में हटाने को कहा गया है। अगर इसके बाद भी नहीं हटाई जाती हैं तो प्रशासन अपने स्तर से हटाएगा। मजारों की आड़ में अवैध निर्माण केजीएमयू प्रशासन अपने स्तर से फैसला करेगा। दरअसल, धर्मांतरण मामले के तूल पकड़ने के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया है। मजार की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। ये भी पढ़ें: Lucknow: महिला डाॅक्टर के यौन शोषण-धर्मांतरण का आरोपी KGMU का डॉ. रमीज गिरफ्तार केजीएमयू प्रशासन ने पिछले साल भी मजार के पास से अवैध निर्माण की जगह को खाली कराया था। मगर दोबारा वही स्थिति हो गई। बताते चलें कि मजारों की आड़ में अतिक्रमण का खेल चलता है। हटा...
सनसनीखेज: बांदा में ऐतिहासिक कालिंजर किले में महिला का शव मिला

सनसनीखेज: बांदा में ऐतिहासिक कालिंजर किले में महिला का शव मिला

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में कालिंजर किले में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। चरवाह ने शव पड़ा देखा तो इसकी जानकारी किले में मौजूद पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी। किले की बाउंड्री से लगभग 20 फिट नीचे.. बताते हैं कि कालिंजर किले की बाउंड्रीवाल से लगभग 20 फिट नीचे सिंगार किला में झाड़ियों में यह शव मिला है। पुलिस का कहना है कि मृतका की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास लग रही है। वह गुलाबी रंग की साड़ी पहने है। गुलाबी साड़ी पहने महिला-पहचान अज्ञात कालिंजर थाना इंस्पेक्टर सुखराम सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में सीढि़यों से फिसलने से महिला की मौत की घटना लग रही है। फॉरेसिंक टीम ने भी जांच की है। पुलिस महिला की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। ये भी पढ़ें: बांदा: ‘हाथ पर लिखा रिंकू’…युवती की हत्या कर फेंका शव मिलने से सनसनी https://samarneetinews.com/banda-rinku-w...
बांदा में हंगामा-BJP पूर्व सांसद ब्रजभूषण सिंह और कथा आयोजक प्रवीण सिंह के समर्थकों में चले लात-घूंसे

बांदा में हंगामा-BJP पूर्व सांसद ब्रजभूषण सिंह और कथा आयोजक प्रवीण सिंह के समर्थकों में चले लात-घूंसे

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में धीरेंद्र शास्त्री की पांच दिवसीय कथा का 20 जनवरी को समापन हुआ। कथा में भाजपा नेता एवं गोंडा के पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह भी आए थे। बताते हैं कि रात में बीजेपी नेता ब्रजभूषण और प्रवीण सिंह के समर्थक होटल में रूम को लेकर आपस में ही भिड़ गए। होटल अर्बिट में लेकर दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले और फिर सड़क पर भी मारपीट हुई। होटल के कमरे से सड़क तक चले जूते लात-गाड़ी का शीशा तोड़ा हालात इतने बिगड़ गए कि ब्रजभूषण सिंह की गाड़ी का शीशा भी तोड़ डाला गया। होटल से लेकर सड़क तक मारपीट हुई। जमकर फजीते हुए। उधर, सीओ सिटी (IPS) मेविस टाॅक का कहना है कि होटल दोनों ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है। होटल संचालक ने पुलिस को दी जानकारी, फोर्स मौके पर पहुंचा जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री कथा के आयोजक प्रवीण सिंह ने वी...
Lucknow: डाॅ. रमीज के लैपटाॅप में मिले अश्लील Video मिले, जांच में खुलेंगी परतें..

Lucknow: डाॅ. रमीज के लैपटाॅप में मिले अश्लील Video मिले, जांच में खुलेंगी परतें..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: शादी का झांसा देकर रेप, गर्भपात और धर्मपरिवर्तन के प्रयास के आरोपी डाॅ. रमीजउद्दीन की निशानदेही पर पुलिस ने दो लैपटाॅप बरामद किए हैं। सूत्रों की माने तो इन लैपटाॅप में पुलिस को अश्लील वीडियो, फोटोज मिली हैं। इनके आधार पर पुलिस को अब इस मामले में और परतें खोलने में कामयाबी मिलेगी। दो महिला डाॅक्टरों के साथ आपत्तिजनक वीडियो-फोटो भी पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों पीड़ित महिला डॉक्टरों के साथ आरोपी के आपत्तिजनक वीडियो लैपटाप में मिले हैं। बताते चलें कि पीड़ित महिला डॉक्टर ने चौक पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखाई थी। इसके बाद एक और पीड़ित डाॅक्टर का भी मामला सामने आया। ये भी पढ़ें: लखनऊ में अश्लील वीडियो के सहारे लव जिहादः धोखे से निकाह-धर्म परिवर्तन कराकर रेप, फिर दूसरे मर्द के साथ 5 घंटे.. आरोप था कि डाॅक्टर रमीज ने शादी करने का झांसा देकर उससे कई बार रेप किया...
Kanpur: ‘अश्लील वीडियो देखते हो, अभी जेल भेजता हूं’, ऐसा बोलकर युवक से ठगे ₹17 हजार

Kanpur: ‘अश्लील वीडियो देखते हो, अभी जेल भेजता हूं’, ऐसा बोलकर युवक से ठगे ₹17 हजार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर: 'तुम अश्लील वीडियो देखते हो, चलो बेटा अभी जेल भिजवाता हूं।' खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए ऐसा बोल साइबर अपराधी ने युवक से 17 हजार ठग लिए। घबराए युवक को जब खुद से ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस साइबर ठगों की तलाश कर रही है। पीड़ित ने कानपुर के सचेंडी थाने में एफआईआर लिखाई है। ठग ने पुलिस अधिकारी बन युवक को धमकाया जानकारी के अनुसार, मूलरूप से शाहजहांपुर के गौहरपुरा के मो. दानिश सचेंडी में प्राइवेट काम करते हैं। बताते हैं कि 28 दिसंबर को पीड़ित के पास एक अज्ञात नंबर से काल आई। काॅल करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि तुम अश्लील वीडियो बहुत देखते हो, तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, अब चलो बेटा तुमको जेल भिजवाता हूं।' ये भी पढ़ें: लखनऊ : 8वीं पास का कारनामा, पोर्न साइटों पर हजारों लड़कियों की फोटो की अपलोड, वसूलता था मोटी रकम  काॅल करने वा...