Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Plantation Campaign

कानपुर: परिवर्तन ग्रीनथान-2019 के अंतिम चरण में गंगा बैराज-सिंहपुर मार्ग पर वृहद पौधरोपण

कानपुर: परिवर्तन ग्रीनथान-2019 के अंतिम चरण में गंगा बैराज-सिंहपुर मार्ग पर वृहद पौधरोपण

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर में परिवर्तन संस्था द्वारा चलाए गए "परिवर्तन ग्रीनथान-2019" कार्यक्रम के अंतिम चरण में गंगा बैराज-सिंहपुर रोड पर आज रविवार को वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में परिवर्तन के सदस्यों के अलावा सेना के सदस्य और एनसीसी कैडेट्स तथा ज्योति मूक एवं बधिर स्कूल बिठूर, के बच्चे मौजूद रहे। साथ ही शहर के अन्य लोग भी पौधरोपण में शामिल हुए। बच्चों की खिल-खिलाहट और उत्साह ने कार्यक्रम में खुशी का माहौल बना दिया। इस मौके पर डीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स तथा माउंट कार्मेल स्कूल के बच्चों के साथ शहरवासियों ने करीब 350 पौधे लगाए। साथ ही मुख्य अतिथि कर्नल एके रॉय द्वारा भी पौधरोपण किया गया। परिवर्तन के अनिल गुप्ता ने कहा कि संस्था इस रोड पर लगाए गए लगभग सभी 950 पौधों का 2 साल तक हर तरह से संरक्षण करेगी। पौधों की पूरी देखभाल की जाएगी। इस मौ...