Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: people are worried due to waterlogging in houses

बांदा में जरा सी बारिश से घरों में जलभराव, सीवर जाम-लोग बेहाल, अफसर बोले..

बांदा में जरा सी बारिश से घरों में जलभराव, सीवर जाम-लोग बेहाल, अफसर बोले..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में जरा सी बरसात से घरों में पानी भर रहा है। सीवर जाम पड़े हैं। लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। सीवर से पानी एक बूंद आगे नहीं निकल रहा है। इसलिए घरों का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जल्द सीवर सफाई का काम कराया जा रहा है। अगर ऐसे में रात में बारिश हो गई, तो बड़ी समस्या होगी। आवास विकास 'B' ब्लाक में हालात बेहद खराब बताते चलें कि आवास विकास-बी ब्लाक में जलभराव की समस्या बनी है। जरा सी बरसात से घरों में पानी भर रहा है। हाल में ही जलसंस्थान की ओर से सीवर की सफाई कराई गई थी, लेकिन लगता है कि यह कारगर साबित नहीं हुई। सीवर जाम होने से दिक्कत, बहाव रुका कुछ दिन हालात सही रहे, फिर वही जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। इस मामले में जलनिगम के एक्सईएन राजेश श्रीवास्तव से बात की गई। उनका कहना है कि वह मीटिंग में लखनऊ में हैं। ज...