 
            दर्दनाक : बांदा में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, गाड़ी छोड़ चालक-परिचालक फरार..
            
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के तिंदवारी में हुए एक सड़क हादसे में रोडवेज बस की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक बाइक से
सामान खरीदकर घर वापस लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, हादसे के बाद रोडवेज बस चालक और परिचालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।
तिंदवारी पुलिस ने कब्जे में ली रोडवेज बस
जानकारी के अनुसार चिल्ला थाना क्षेत्र के बंबिया गांव के लल्लू (36) आज तिंदवारी कस्बे से सामान खरीदकर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में जसईपुर गांव के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने उनको टक्कर मार दी। बताते हैं कि युवक बस के पहिए के नीचे आकर फंस गए।
ये भी पढ़ें : सावधान ! बांदा में डेंगू की दस्तक, 3 मरीज मिले, वायरल-डायरिया पहले से.. 
काफी दूर तक वह बस में फंसे चले गए। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने बस को रोका। इसके बाद च...        
        
    