
कानपुरः गाय टकराने के चलते खड़ी हुई उड़ीसा-संपर्कक्रांति एक्सप्रेस
समरनीति न्यूज, कानपुरः पनकी से गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के बीच छुट्टा गायों के झुंड रेलवे ट्रैक पर जमघट लगना समस्या का कारण बना हुआ है। गुरूवार को फिर एक गाय नई दिल्ली के आनंदविहार रेलवे स्टेशन से भुवनेश्वर जा रही ट्रेन संख्या 12820 उड़ीसा संपर्कक्रांति गोविंदपुरी आउटर पर एक गाय के टकरा जाने से रुक गई।
गोविंदपुरी स्टेशन के पास चालक की सूझबूझ से टला हादसा
हांलाकि इस हादसे में गाय की मौत हो गई। वह ट्रेन के नीचे दब गई। यह हादसा दादानगर पुल के पास दोपहर करीब 1:30 बजे खंबा नंबर 1022/20A के पास हुआ। वहां एक गाय रेलवे ट्रैक पर अचानक उड़ीसा संपर्कक्रांति के सामने आ गई।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फाइव स्टार गुंडई – लड़की और उसके साथी पर पिस्टल तानने वाले आशीष पांडे की जमानत खारिज
ट्रेन के ड्राइवर ने काफी समझदारी से काम किया और धीरे-धीरे ब्रेक लगाए। काफी प्रयास के बावजूद गाय घिसटती हुई ट्र...