Tuesday, December 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Organizing in Banda

जहां होता है पानी, वह नगर खुशहाल रहता है..बांदा में कुआं-तालाब बचाओ अभियान के तहत कवि सम्मेलन-मुशायरा

जहां होता है पानी, वह नगर खुशहाल रहता है..बांदा में कुआं-तालाब बचाओ अभियान के तहत कवि सम्मेलन-मुशायरा

Breaking News, Today's Top four News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिला प्रशासन की पहल पर चलाया जा रहा कुआं-तालाब बचाओ अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण एवं जल विषय पर स्थानीय निजामी पैलेस में बीती राज कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन हुआ। इसमें सचिव यूपी सिंह जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली मुख्य अतिथि रहे। कवि सम्मेलन में स्थानीय कवि डा चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ‘ललित’व जवाहरलाल आदि ने अपनी-अपनी कविताएं पुस्तुत कीं। कार्यक्रम में कानपुर से आईं विश्व विख्यात शायरा शबीना अदीब ने पढ़ा ‘जहां होता है पानी वह नगर खुशहाल रहता है, वहां मिलते हैं आंसू जिस जमी पर अकाल रहता है। जौहर कानपुरी ने पढ़ा, बिना पानी न चल पाएगा जीवन.. जौहर कानपुरी ने ‘बिना पानी न चल पाएगा जीवन, बचेंगे हम न ये सासों का बंधन।’ इटावा से आए कवि डा राजीव राज द्वारा ‘ज्ञान, बुद्धी, बल मिला तो बन गया भगवान है, इस कदर विज्ञान के प्रतिमान पर अभिमान है।’ रावेंद्र मोहन त्रिपाठी...