Wednesday, January 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: operation of patient in ultrasound center

UP News : चर्चित अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, हुआ था बड़ा कांड, पढ़िए पूरा मामला..

UP News : चर्चित अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, हुआ था बड़ा कांड, पढ़िए पूरा मामला..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के महाराणा प्रताप चौराहे के पास स्थित निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया गया। बताते हैं कि यह कार्रवाई निरीक्षण के दौरान वहां मिली खामियों के बाद की गई है। वहीं दूसरी ओर कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हैं। दरअसल, स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने महाराणा प्रताप चौराहे पर देव अल्ट्रासाउंड एवं यूनिक सोनोकेयर डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया। आपरेशन के बाद आया था चर्चा में.. बाद में जानकारी दी कि उसमें खामियां मिलने के कारण सील किया गया है। बताते चलें कि यह वहीं निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर है जहां बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड़ गांव निवासी कल्लू (27) का आपरेशन करने का आरोप जिला अस्पताल के सरकारी सर्जन ड़ा. रामेद्र कुमार पर लगा था। बाद में मरीज की https://samarneetinews.com/rules-are-being-openly-flouted-in-these-two-mines-of-banda/ मौत हो गई थी। मा...