Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: On day of Rakshabandhan in Banda

बांदा : रक्षाबंधन के दिन भाई-बहनों समेत 5 अपनों की मौत से थम नहीं रहे परिजनों के आंसू, देखिए फोटो..

बांदा : रक्षाबंधन के दिन भाई-बहनों समेत 5 अपनों की मौत से थम नहीं रहे परिजनों के आंसू, देखिए फोटो..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज रक्षा बंधन के दिन भाई-बहन समेत पांच की डूबकर मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने सभी को रुला दिया। पैलानी के गुरगवां के पास से केन नदी में हुए इस हादसे ने पीड़ित परिवारों को गहरा जख्म दिया है। देखते ही देखते मौत के मुंह में समाए परिवार वालों के आंसू नहीं रुक रहे हैं। फुफेरे-ममेरे भाई-बहनों समेत चार लोगों के शवों पर परिजनों विलाप कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल समेत कजरिया विसर्जन के दौरान घटना अन्य अधिकारियों ने पीड़ितों को ढांढस बंधाया है। हादसा उस समय हुआ जब बहनें केन नदी के गैला घाट पर कजरिया विसर्जन करने पहुंची थीं। रक्षा बंधन के लिए इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है। इन लोगों की डूबकर हुई मौत रामकृपाल की बेटी युवती राखी (18) समेत मनीष की बेटी 12 साल की पावनी और रामऔतार की 11 साल की बेटी आकांक्षा, रामविशाल की बेटी...