Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: News of Minister Ramkesh Nishad

‘हम मंत्री हैं यहां के ! बांदा में बीमार नर्स को कुर्सी से न उठना पड़ा भारी, संबद्धता गई-अब नौकरी जाने वाली..

‘हम मंत्री हैं यहां के ! बांदा में बीमार नर्स को कुर्सी से न उठना पड़ा भारी, संबद्धता गई-अब नौकरी जाने वाली..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, भारत, लखनऊ
मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो (बांदा) : मुख्यमंत्री योगी आदि्तयनाथ लगातार यूपी में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अद्भुत पहल कर रहे हैं। ऐसे में योगी सरकार के एक मंत्री बीमार महिला स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन कराने को लेकर सुर्खियों में छाए हैं। दरअसल, गुरुवार रात अचानक जिला महिला अस्पताल पहुंचे यूपी के जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद काफी चर्चा में हैं। अपने गृह जनपद में राज्यमंत्री निषाद रात अपने परिचित की पत्नी का हालचाल जानने महिला अस्पताल पहुंचे थे। नर्स के कुर्सी से खड़ा न होने पर बिगड़ी बात बताते हैं कि मंत्री को सामने खड़ा देखने के बाद भी ड्यूटी पर मौजूद नर्स कुर्सी से खड़ी नहीं हुईं। कहते हैं कि मंत्री जी ने खुद भी बताया भी कि 'वह मंत्री हैं।' साथ में मौजूद लोगों ने भी कहा कि मंत्री जी आए हैं। कहा जा रहा है कि इतना सबकुछ होने पर भी नर्स कुर्सी से उठकर खड़...