
बांदा में बाइक की टक्कर से मामा की मौत-मासूम भांजे समेत दो लोग घायल
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में एक बाइक की टक्कर से एक मामा की मौत हो गई, वहीं मासूम भांजे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर हुआ। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने दोनों का इलाज किया। हादसा बाइक और साइकिल की टक्कर से हुआ है। हादसे में बाइक सवार को भी चोटें आई हैं। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक बालक की बहन का कहना है कि त्योहार के मौके पर उसने ही भाई को खुशी-खुशी घर बुलाया था।
साइकिल और बाइक की टक्कर से हादसा
बताया जाता है कि गिरवां थाना क्षेत्र के बनसखा गांव का रहने वाले 12 साल का बालक लल्लू पुत्र दादूराम दो दिन पहले अपनी बहन सावित्री की ससुराल बिसंडा गया था। वहां बुधवार दोपहर वह अपने 8 साल के भांजे रोहित पुत्र राममनोहर को साइकिल से लेकर...