
बांदा महिला कालेज में छात्राओं का यूनिफार्म में रहना जरूरी-कालेज प्रबंधन की मीटिंग
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में महिला डिग्री कालेज में प्राचार्या दीपाली गुप्ता की अध्यक्षता में डा. सबीहा रहमानी के निर्देशन में शास्ता मंडल की आवश्यक बैठक हुई। इसमें अनुशासन और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। महाविद्यालय में कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया चालू है। छात्राओं में अनुशासन खासकर यूनिफार्म को लेकर कालेज प्रबंधन गंभीर है।
छात्राओं में एकरूपता के लिए यूनीफार्म कोड हुआ निर्धारित
प्रबंधन का कहना है कि छात्राओं को महाविद्यालय में यूनिफार्म में ही आना है। अनुशासन एवं एकरूपता के लिए यूनीफार्म कोड निर्धारित किया गया है। कहा गया कि सभी छात्राएं यूनिफार्म में आएंगी। जो मुस्लिम छात्राएं बुर्का-हिजाब पहनकर आती हैं। वे कालेज आने के बाद यूनिफार्म में ही रहें। कालेज तक बुर्का पहनकर आ सकती हैं। मगर कक्षाओं में उन्हें यूनिफार्म में ही रहना होगा।
नियम तोड़ने पर छात्राओं पर होगी अनुशासनात्मक कार्...