
सीतापुर: मुस्लिम अलकमा बनीं अलका, मंदिर में प्रेमी से रचाई शादी
समरनीति न्यूज, बांदा: सीतापुर जिले में धर्म की दीवार तोड़ते हुए एक मुस्लिम युवती अलकमा और हिंदू युवक ने शादी कर ली। युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर प्रेमी से मंदिर में विवाह कर लिया। अब अलकमा ने अपना नाम अलका रख लिया। उन्होंने प्रेमी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। मामला सीतापुर जिले के सकरन क्षेत्र का है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के लोग भी आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहे।
परिवार के लोग शादी को नहीं थे राजी
जानकारी के अनुसार, थाना रेउसा के गांव सेमराकला निवासी रामजीवन और तालगांव के दौदापुर की रहने वाली युवती अलकमा को प्रेम हो गया। दोनों के बीच बीते करीब 2 वर्ष से प्रेम-प्रसंग था। युवती के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे।
ये भी पढ़ें: UP: गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर बड़ा हादसा, महिला डाॅक्टर समेत कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौत
इसके बाद दोनों ने विश्व हिंदू परिषद के लोगों से संपर्...