Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Muradabad

मुरादाबाद में डी-15 गैंग और पुलिस में चलीं गोलियां, दरोगा-सिपाही और सरगना घायल

मुरादाबाद में डी-15 गैंग और पुलिस में चलीं गोलियां, दरोगा-सिपाही और सरगना घायल

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, मुरादाबादः जिले में आज पुलिस की ईनामी बदमाश के गैंग डी-15 से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से चली गोलीबारी में एक दरोगा और सिपाही के अलावा बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पकड़ा गया बदमाश डी-15 गैंग का खतरनाक बदमाश बताया जा रहा है। उसके उपर 29 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 29 से ज्यादा मुकदमें है डी-15 गैंग पर, पुलिस के हाथ लगा है गैंग का 25 हजार का ईनामी सरगना बबुआ  बताया जाता है कि मुरादाबाद पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश बाबू उर्फ बबुआ को धर दबोचा। कुख्यात बबुआ टॉप 10 बदमाशो में एक है और वह डी 15 गैंग का सरगना भी है। पुलिस का कहना है कि उसके गैंग पर 29 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। बबुआ क्षेत्र में अपने अन्य चार साथियों के साथ किसी...