Wednesday, November 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Municipality councilor dies in road accident in Banda

बांदा में सड़क बादसे में नगर पालिका सभासद की मौत, पढ़िए पूरी खबर..

बांदा में सड़क बादसे में नगर पालिका सभासद की मौत, पढ़िए पूरी खबर..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में हुए एक हादसे में बाइक सवार सभासद की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक को जेसीबी ने टक्कर मार दी। जेसीबी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार अतर्रा कस्बे के संजयनगर बिसंडा रोड के रहने वाले रामनिहोर यादव उर्फ बुंदेला (32) क्षेत्र के सभासद थे। बांदा से अतर्रा मार्ग पर हुआ हादसा आज सोमवार दोपहर अपनी बाइक से बांदा से घर लौट रहे थे। बाइक पर पीछे पड़ोसी युवक बड़कू वर्मा बैठे थे। बताते हैं कि झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर महुआ गांव के समीप बरसड़ा मोड़ पर सामने से आ रही जेसीबी से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। दोनों बाइक से https://samarneetinews.com/breaking-brutal-murder-of-an-elderly-man-in-banda-grandson-cut-his-neck-with-an-ax/ छिटक कर दूर जा गिरे। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ...