समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में हुए एक हादसे में बाइक सवार सभासद की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक को जेसीबी ने टक्कर मार दी। जेसीबी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार अतर्रा कस्बे के संजयनगर बिसंडा रोड के रहने वाले रामनिहोर यादव उर्फ बुंदेला (32) क्षेत्र के सभासद थे।
बांदा से अतर्रा मार्ग पर हुआ हादसा
आज सोमवार दोपहर अपनी बाइक से बांदा से घर लौट रहे थे। बाइक पर पीछे पड़ोसी युवक बड़कू वर्मा बैठे थे। बताते हैं कि झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर महुआ गांव के समीप बरसड़ा मोड़ पर सामने से आ रही जेसीबी से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। दोनों बाइक से

Breaking : बांदा में नृशंस हत्या, नाती ने दादा को गड़ासे से काटा, यह वजह..
छिटक कर दूर जा गिरे। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती कराया। वहां डाक्टरों ने घायल सभासद को मृत घोषित कर दिया।
यूपी में बेहद दर्दनाक हादसा, करंट से चार भाई-बहनों की मौत, घर पर अकेले थे मासूम..
वहीं पीछे बैठे युवक का इलाज चल रहा है। मृतक अपने पीछे एक बेटा और दो बेटियां छोड़ गए हैं। चौकी प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : बांदा शहर में झोले में लावारिस बच्ची मिली, GIC स्कूल के पास लोडर चालक..