व्यापार मंडल ने दी आंदोलन की चेतावनी, 60 घंटे बाद भी व्यापारी का सुराग नहीं
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के चिल्ला रोड स्थित टाइल्स शोरूम के मालिक प्रदीप सिंह के अपहरण को 60 से ज्यादा घंटे का समय बीत चुका है। इस मामले में अपह्रत व्यापारी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हांलाकि पुलिस ने क दिन पहले मध्यप्रदेश में खड़ी मिली अपहरण में प्रयुक्त इनोवा गाड़ी को कब्जे में ले लिया था।
ये भी पढ़ेंः अपह्रत प्रदीप को लेकर आसपास ही कहीं छिपे बैठे हैं अपहरणकर्ता ! पुलिस ने कर रखी है तगड़ी घेराबंदी
बताया जाता है कि पुलिस अधिकारियों ने कई टीमें गठित करके अपह्रत प्रदीप की तलाश के लिए लगा रखी हैं। वहीं एडीजी इलाहाबाद जोन व डीआईजी और एसपी एस आनंद खुद मामले में पल-पल की मानिटरिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बांदा में शुक्रवार देर रात टाइल्स शोरूम के मालिक का अपहरण
उधर, जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज इस संबंध में डीआईजी मनोज तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपह...
