Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Mother died after fighting with brute for her daughter’s honour

Banda : बेटी की इज्जत बचाने को दरिंदे रईस से भिड़ी मां, जान गंवाई-पर खूब लड़ी

Banda : बेटी की इज्जत बचाने को दरिंदे रईस से भिड़ी मां, जान गंवाई-पर खूब लड़ी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : 'मां' तो मां होती है। बच्चों के लिए सारे जमाने की बलाए अपने ऊपर ले लेती है। बांदा में ऐसी ही एक मां पूजा (काल्पनिक नाम) खूब चर्चा में है, जो अपनी मूक-बधिर नाबालिग बेटी की इज्जत के लिए रईस अहमद उर्फ छतरा नाम के दरिंदे से भिड़ गई। दरिंदे ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। फिर मां की गला घोटकर हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण दरिंदा आरोपी बच नहीं सका। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह रात में भी मौके पर पहुंच गए। परिवार की गरीबी और लाचारी का उठाया फायदा कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे ने अपनी टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। सोशल मीडिया पर इसे प्रेम-प्रसंग के जुड़ी घटना बताया गया। हालांकि, पुलिस ने ऐसी किसी बात से इंकार किया है। जानकारी के अनुसार शहर के हरदौली कांशीराम कालोनी में रहने वाली एक महिला अ...