Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: mla prakashdwivedi

बांदा MLA प्रकाश द्विवेदी ने श्रद्धालुओं को कराया प्रसाद वितरण

बांदा MLA प्रकाश द्विवेदी ने श्रद्धालुओं को कराया प्रसाद वितरण

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : अमावस्या पर हजारों की संख्या में महोबा-हमीरपुर से बांदा होकर श्रद्धालु चित्रकूट जा रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में पैदल श्रद्धालु भी जा रहे हैं। बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने खुरहंड स्टेशन स्थित आवास के बाहर इन श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण कराया है। विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने बताया कि यह प्रसाद का वितरण तीन दिन तक चलेगा। ये भी पढ़ें : Banda : बेकाबू कार ने छात्रों समेत 12 लोगों को टक्कर मारी, दो गंभीर, सड़क जाम-हंगामा ये भी पढ़ें : झांसी-ललितपुर हाइवे पर हादसा, बस ने खड़े कंटेनर में मारी टक्कर, 29 यात्री घायल-16 गंभीर   https://samarneetinews.com/our-cm-does-not-understand-emotions-akhilesh-yadavs-response-to-cmyogis-red-cap-jibe/    ...
Breaking : बांदा में अभी-अभी MLA प्रकाश द्विवेदी के आवास के सामने लूट, अंदर बैठे थे विधायक-गनर..

Breaking : बांदा में अभी-अभी MLA प्रकाश द्विवेदी के आवास के सामने लूट, अंदर बैठे थे विधायक-गनर..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में अपराधियों का दुस्साहस किस तरह सिर चढ़कर बोल रहा है, इसका अंदाजा आज कुछ देर पहले हुई लूट की बड़ी सनसनीखेज वारदात से हो गया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के पाॅश इलाके डीएम कालोनी स्थित आवास के ठीक सामने एक वाहन चालक/व्यापारी से तीन बाइकों पर सवार बदमाश हजारों की नगदी लूटकर फरार हो गए। रात करीब 8 बजे हुई लूट की इस वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया। साथ ही सोचने पर मजबूर कर दिया कि लोग कितना सुरक्षित हैं। कुछ दिन पहले विधायक के रसोइए को.. सदर विधायक के डीएम कालोनी आवास के ठीक सामने जब यह वारदात हुई, उस समय विधायक अपने आवास में बैठे थे। उनके गनर मौजूद थे। आधा घंटे पहले पुलिस ने गाड़ी राउंड करके गई थी। इसके बावजूद वारदात ने सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी। गाड़ी चालक लल्लू और गाड़ी मालिक बबलू निवासी अछरौड़ ने घटना की जानकारी दी है। करीब 8 बजे यह घ...