
बांदा MLA प्रकाश द्विवेदी ने श्रद्धालुओं को कराया प्रसाद वितरण
समरनीति न्यूज, बांदा : अमावस्या पर हजारों की संख्या में महोबा-हमीरपुर से बांदा होकर श्रद्धालु चित्रकूट जा रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में पैदल श्रद्धालु भी जा रहे हैं। बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने खुरहंड स्टेशन स्थित आवास के बाहर इन श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण कराया है। विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने बताया कि यह प्रसाद का वितरण तीन दिन तक चलेगा।
ये भी पढ़ें : Banda : बेकाबू कार ने छात्रों समेत 12 लोगों को टक्कर मारी, दो गंभीर, सड़क जाम-हंगामा
ये भी पढ़ें : झांसी-ललितपुर हाइवे पर हादसा, बस ने खड़े कंटेनर में मारी टक्कर, 29 यात्री घायल-16 गंभीर
https://samarneetinews.com/our-cm-does-not-understand-emotions-akhilesh-yadavs-response-to-cmyogis-red-cap-jibe/
...