Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Mama’s bike is standing on the bridge

मामा पुल पर खड़ी है बाइक : इतना बोलकर नदी में कूदा युवक, पुलिस करा रही तलाश

मामा पुल पर खड़ी है बाइक : इतना बोलकर नदी में कूदा युवक, पुलिस करा रही तलाश

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : एक युवक ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। नदी में जाल भी डाला गया है। युवक ने नदी में कूदने से पहले अपने मामा को काल करके इसकी जानकारी दी। साथ ही बताया कि बाइक पुल पर खड़ी है और उसकी चाबी भी यहीं रखी है। जबतक परिवार के लोग वहां पहुंचे, युवक गुम हो चुका था। पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी है। पड़ोसी से विवाद के बाद घर से निकला था युवक जानकारी के अनुसार फतेहपुर के मीरपुर गांव के दीपक (19) पुत्र अशोक अपने ननिहाल चिल्ला थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में रहते हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि गुरुवार को उसका पड़ोस के एक युवक से विवाद हो गया। इसके बाद युवक नाराज होकर घर से चला गया। उसने चिल्ला पुल पर बाइक खड़ी की और मामा को बाइक और चाबी की जानकारी देने के बाद खुद के सुसाइड करने को लेकर जानकारी दी। ये भी पढ़ें : UP : पांच आईपीएस अफसरों...