Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Mahoba’s Manju dies and Maya’s condition is critical in Banda

बांदा में करंट से महोबा की मंजू की मौत, माया की हालत गंभीर

बांदा में करंट से महोबा की मंजू की मौत, माया की हालत गंभीर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले में बीते 24 घंटे में करंट से एक महिला की मौत हो गई। वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से झुलस गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शहर के छावनी क्षेत्र में रहने वाली माया (22) पत्नी संतराम घरेलू काम निपटा रही थीं। इसी दौरान उनको करंट लग गया। वह बुरी तरह से झुलस गईं। https://samarneetinews.com/big-news-elderly-couple-committed-suicide-in-banda-younger-brother-said-this/ गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज चल रहा है। उधर, दिवाली से पहले घर की सफाई करते हुए बृजराज सिंह की पत्नी मंजू टेबुलफेन की चपेट में आ गईं। घटना महोबा जिले के खरगा गांव में हुई। बताते हैं करंट से जबतक परिवार के लोगों ने उन्हें हटाया, उनकी मौत हो चुकी थी। हालांकि, परिवार के लोग बांदा में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। वहां डाक्ट...