Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: LLB छात्र ने लगाई फांसी

बांदा में परिवार के इकलौते बेटे की हादसे में मौत, LLB छात्र ने लगाई फांसी

बांदा में परिवार के इकलौते बेटे की हादसे में मौत, LLB छात्र ने लगाई फांसी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : फुफेरे भाई के दहिनवारा संस्कार (बधाई पूजन) में शामिल होकर घर लौट रहे बाइक सवार परिवार के इकलौते बेटे की हादसे में मौत हो गई। बताते हैं कि तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मारकर रौंदता हुआ निकल गया। उधर, एक एलएलबी छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की पहचान  कराने का प्रयास जारी है। जानकारी के अनुसार बिसंडा के मरौली गांव बिंदा प्रसाद के बेटे संतोष (25) बुआ के घर सिंहपुर पहड़िया गए थे। 22 साल के विमल ने लगाई फांसी रात को बाइक से घर लौटते समय अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया। ग्रामीणों ने घर वालों को सूचना दी। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार में कोहराम मच गया है। उधर, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के डोमानी पुरवा के विमल (22) ने फांसी लगा ली। बताते हैं कि वह https://samarneetinews.com/married-priya-gupta-dies-under-suspicious-circumstances-in-banda-city/ ...