
हनुमान जन्मोत्सव: पवन पुत्र के दर्शनों को मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
समरनीति न्यूज, डेस्क: आज भगवान राम के सच्चे भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव है। पूरे देश में रामभक्त के दर्शनों के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पवन से भी अधिक वेगवान भगवान शिव के 11वें अवतार रामभक्त श्री हनुमान जन्मोत्सव पर अद्भुत संयोग हैं। राजधानी लखनऊ के साथ-साथ पूरे प्रदेश में हनुमान दर्शनों को भारी भीड़ उमड़ी। बांदा संकट मोचन मंदिर के मुख्य पुजारी उमा शंकर दास ने भक्तों को प्रसाद बांटा।
पांच ग्रहों की युति से बना दुर्लभ पंचग्रही योग
बताया कि पांच ग्रहों की युति से मिलकर पंचग्रही योग बना है। इस दुर्लभ संयोग में हनुमान जी की आराधना से भक्तों के बिगड़े काम बड़ी आसानी से बनने के योग हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के हनुमान मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों-हरी पत्तियों और ध्वजा-पताकाओं से सजाया गया है।
जय सियाराम-जय हनुमान के नारों से गूंजे मंदिर
एक और खास बात यह है क...