दिनदहाड़े व्यापारी के मासूम बेटे का अपहरण, फिर दुकानदारों की समझदारी से ऐसे बची जान..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले में आज एक बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई। एक व्यापारी के बेटे का अपहरण कर ले जा रहे बदमाश को दुकानदारों ने शक होने पर पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। अगर समय रहते दुकानदारों की
नजर अपहरणकर्ता पर नहीं पड़ती तो बच्चे को बचा पाना संभव नहीं होता। उधर, पुलिस अपहरणकर्ता से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।
बहला-फुसलाकर रिक्शे से ले गया युवक
जानकारी के अनुसार कमासिन थाना क्षेत्र के दादौं तिराहे पर फल व्यापारी हनुमान साहू का बेटा अभिनय साहू (7) शुक्रवार शाम दुकान से कुछ दूरी पर खेल रहा था।
ये भी पढ़ें : बांदा : पत्नी से कहा, स्टेशन से रिसिव करा लेना, मगर कुछ ही पल बाद मौत ने ऐसा झपटा कि फिर..
इसी दौरान एक अपहरणकर्ता युवक वहां पहुंचा और बच्चे को बहला-फुसलाकर अप...
