Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: innocent sky died due to drowning in pond in Banda

UP : इकलौते बेटे की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम

UP : इकलौते बेटे की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : खेलते समय पैर फिसलने से 4 साल का परिवार का इकलौता बेटा मासूम आकाश तालाब में डूब गया। जब काफी देर दिखाई नहीं दिया तो परिवार के लोगों ने उसे तलाशना शुरू किया। बाद में तालाब में उसका शव उतराता हुआ दिखाई दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर घटना की जानकारी ली। बिसंडा के जरोहरा की घटना जानकारी के अनुसार बिसंडा क्षेत्र के जरोहरा गांव के तिलक राज यादव का 4 साल का बेटा आकाश तालाब किनारे खेल रहा था। बताते हैं कि खेलते समय किसी तरह पैर फिलने से तालाब में गिरकर डूब गया। शाम को खेत से घर लौटे पिता ने देखा तो बच्चा घर में नहीं दिखा। ये भी पढ़ें : UP : रात में बायफ्रैंड संग रुकी, सुबह कालूकुआं पुल से कूदी युवती, दो गिरफ्तार परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में तालाब में मासूम का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। जीवित होने की संभावना में परिवार के लोग बच्चे ...