Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: in country

बांदा के बेटे अनूप ने IIT में नाम रोशन किया, देश में 221वीं रैंक

बांदा के बेटे अनूप ने IIT में नाम रोशन किया, देश में 221वीं रैंक

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, भारत
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के एक बेटे ने पूरे देश में अपने परिवार और बांदा का नाम रोशन किया है। इस होनहार बेटे ने आईआईटी जैम (IIT-JAM) में पूरे देश में 221वीं रैंक हासिल की है। बांदा शहर के जीआईसी हाॅस्टल के पास सिविल लाइन में रहने वाले होनहार छात्र अनूप कुमार सेवानिवृत चिकित्साधिकारी डा. के.एन.कुशवाह के बेटे हैं। मां निर्मला कुशवाह ग्रहणी हैं, जबकि उनके बड़े भाई सत्य प्रकाश मैकेनिकल इंजीनियर हैं। शुरू से मेधावी रहे अनूप ने हाईस्कूल की बांदा से पढ़ाई करते हुए 9.6 सीजीपीए हासिल कर टापर रहे। सेवानिवृत चिकित्साधिकारी के बेटे हैं अनूप जवाहर नवोदय विद्यालय से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करते हुए 85 % अंक हासिल किए। शुरू से ही फिजिक्स विषय में रुची रखने वाले अनूप का कहना है कि वह फिजिक्स में पीएचडी करके विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देना चाहते हैं। ये भी पढ़ें : बांदा की बेटी शक्ति त्रिपाठी क...