Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Illegal mining killed a youth in Banda-Chitrakoot

बांदा-चित्रकूट : लोहरा खदान पर अवैध खनन ने ली युवक की जान, लोगों ने फूंकी पोकलैंड-गाड़ियां, ठेकेदार समेत 4 पर..

बांदा-चित्रकूट : लोहरा खदान पर अवैध खनन ने ली युवक की जान, लोगों ने फूंकी पोकलैंड-गाड़ियां, ठेकेदार समेत 4 पर..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूट : बांदा जिले में बालू खदानों पर खनन शुरू होते ही खनन माफियों की मनमानी भी सामने आने लगी है। कमासिन थाना क्षेत्र में बागे नदी किनारे लोहरा खदान पर मशीनों से हो रहे अंधाधुंध अवैध खनन के बीच चित्रकूट के एक युवक जान चली गई। दरअसल, युवक नदी में नहाने गया था। किनारे पर मशीनों से खुदाई से हुए गड्ढे की गहराई का वह अंदाजा नहीं लगा सका। उसमें डूबकर युवक की जान चली गई। घटनास्थल चित्रकूट जिले के अंतर्गत आता है, लेकिन खदान बांदा जिले की है। ग्रामीणों का आरोप है कि बांदा के खदान संचालक अपने गुर्गों से चित्रकूट की सीमा में आकर अवैध खनन कराता है। मशीनों से नदी से बालू निकाल रहे हैं। गहरे गड्ढे हो रहे हैं। ऐसे ही गड्ढे में डूबकर युवक मौत हुई है। युवक के परिवार और गांव वालों का गुस्सा भड़क गया। युवक की मौत के बाद इसलिए भड़का गुस्सा ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर खदान की पौकलें...