
साढ़ू के घर में पति ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को उड़ाया
समरनीति न्यूज, कानपुर/औरैयाः जिले में एक बेहद हिला देने वाला घटनाक्रम सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपने साढ़ू के घर में पहले अपनी पत्नी को गोली मारी। उसकी मौत के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। साढ़े के बेटे ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, प्रथम दृष्टया पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद यह घटना होने की बात सामने आ रही है।
कर्ज में दबा था पति, साढ़ू के घर ली थी शरण
बताया जाता है कि दिबियापुर थाना क्षेत्र के बग्गापुर्वा निवासी शिवकुमार (33) के परिवार में कोई नहीं था। वह और उनकी पत्नी निजा ही रहा करते थे। बताते हैं कि पिछले कुछ समय में हालात तेजी से बदले और शिव कुमार ने धीरे-धीरे सबकुछ बेच डाला। उनके उपर काफी कर्जा भी था। सारी जमीन-जायदाद बिक चुकी थी।
...