
कांग्रेस के दिग्गज नेता का बेटा निकला, जिसपर आशीष पांडे ने तानी थी पिस्टल, अब गैरजमानती वारंट जारी
समरनीति न्यूज, डेस्कः दिल्ली के होटल हयात में यूपी के पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडे ने जिस लड़के और उसकी महिला साथी पर पिस्टल तानी थी वह एक दिग्गज कांग्रेसी नेता का बेटा निकला। अब उसकी पहचान भी सामने आ चुकी है। आपको बताते चलें कि बसपा नेता के बेटे ने खुलेआम 5 स्टार होटल में एक महिला पर पिस्टल तान दी थी। बचाव में आए उसके साथी पर भी पिस्टल तानी थी। बसपा नेता के बेटे आशीष पांडे ने खुलकर गुंडागर्दी दिखाई।
आरोपी रईसजादे आशीष पांडे के खिलाफ गैरजमानती वारंट
इस मामले में नया खुलासा चौंकाने वाला है। दरअसल, लड़की के साथ मौजूद लड़का कांग्रेस के पूर्व विधायक कंवर करन सिंह का बेटा गौरव है। इस विषय में बोलते हुए खुद पूर्व कांग्रेसी विधायक कंवर करन सिंह ने कहा कि शनिवार को उनका बेटा हयात होटल में एक पार्टी में शामिल होने गया था।
ये भी पढ़ेंः प्रयागराजः कैमरे में कैद हुई शूटर की हत्या, पूजा पंडाल...