Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: honor killing in Banda

ऑनर किलिंग थी 20 साल की लड़की की मौत, शादीशुदा 3 बच्चों के पिता से प्रेम संबंध बने कारण

ऑनर किलिंग थी 20 साल की लड़की की मौत, शादीशुदा 3 बच्चों के पिता से प्रेम संबंध बने कारण

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में पुलिस चौकी के पास मिली 20 वर्षीय युवती की मौत का पुलिस ने खुलासा किया है। यह युवती के भाइयों और मामा द्वारा की गई ऑनर किलिंग है। युवती के संबंध बबेरू में रहने वाले शादीशुदा 3 बच्चों के पिता से हो गए थे। परिजनों के समझाने पर भी युवती मान नहीं रही थी। सगे भाई ने मौसेरे भाई और मामा के साथ किया कत्ल बबेरू क्षेत्र की रहने वाली यह युवती उक्त शादीशुदा प्रेमी से संबंध खत्म करने को तैयार नहीं थी। परिवार के लोग विरोध में थे। पुलिस का कहना है कि इसलिए उसके सगे भाई ने मौसेरे भाई और मामा के साथ मिलकर युवती को मौत के घाट https://samarneetinews.com/banda-breaking-major-accident-at-atarra-octroi-bike-rider-woman-youth-dead/ उतार दिया। शादीशुदा प्रेमी बबेरू में रहता है, जबकि युवती पास के गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने मृतका के मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उ...
मुंबई में डबल मर्डर, बांदा में सनसनी : मुस्लिम लड़की से शादी पर युवक की हत्या, फिर लड़की की भी ली जान, 5 गिरफ्तार

मुंबई में डबल मर्डर, बांदा में सनसनी : मुस्लिम लड़की से शादी पर युवक की हत्या, फिर लड़की की भी ली जान, 5 गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, भारत
समरनीति न्यूज, बांदा : दो दिन पहले मुंबई में हुए डबल मर्डर से बांदा में भी सनसनी फैल गई है। दरअसल, इस दोहरे हत्या कांड की वजह मुस्लिम लड़की से हिंदू लड़के की शादी के रूप में सामने आई है। लड़का और लड़की दोनों ही बांदा के चिल्ला के रहने वाले थे। पुलिस ने हत्या के आरोप में लड़की के परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से तीन नाबालिग हैं। चिल्ला की रहने वाली थी लड़की और लड़का भी बताया जाता है कि मुंबई पुलिस से स्थानीय पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में चिल्ला थाना के कस्बा के रमेश उर्फ करन चौरसिया ने पड़ोसी गांव की गुलनाज से लव मैरिज की थी। इसे लेकर गुलनाज के परिवार के लोग खुश नहीं थे। लड़की के घर वाले हिंदू दामाद को बर्दाश्त नहीं कर पाए।  उधर, पति-पत्नी इन बातों से बेपरवाह होकर चिल्ला में ही पान की गुमटी चलाने लगे। इसके बाद अच्छी आमदनी के ...