Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Harshita Agarwal’s

कानपुर में कागज कारोबारी की बेटी हर्षिता अग्रवाल की मौत के मामले में सास गिरफ्तार, पति-ससुर पर लटकी कार्रवाई की तलवार

कानपुर में कागज कारोबारी की बेटी हर्षिता अग्रवाल की मौत के मामले में सास गिरफ्तार, पति-ससुर पर लटकी कार्रवाई की तलवार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः अपार्टमेंट से संदिग्ध हालात में गिरकर हुई विवाहिता हर्षिता की के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके पति, ससुर और बाकी लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है। सास की गिरफ्तारी दहेज हत्या के आरोपों को लेकर की गई है। वहीं पुलिस सास और मृतका के फोन की काल डिटेल भी निकलवा रही है। पुलिस का मानना है कि या तो ऐसे हालात पैदा किए गए कि हर्षिता अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से कूदने को मजबूर हो गई। या फिर किसी ने उसे नीचे धकेल दिया है। पति-ससुर समेत अन्य की भूमिका की जांच  इस मामले में घर की नौकरानी भी वहां मौजूद बताई जा रही है। इतना ही नहीं जिस वक्त हर्षिता की संदिग्ध हालात में गिरकर मौत हुई है, उस समय उसकी सास ही घर में मौजूद थी। इसलिए मामला और संदिग्ध जान पड़ रहा है। संबंधित मुख्य खबर पढ़ेंः अपडेटः कानपुर के आर्यनगर में अपार्टमें...