Saturday, January 31सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Grandson of an elderly person murdered in Banda

Breaking : बांदा में नृशंस हत्या, नाती ने दादा को गड़ासे से काटा, यह वजह..

Breaking : बांदा में नृशंस हत्या, नाती ने दादा को गड़ासे से काटा, यह वजह..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह एक बुजुर्ग की गड़ासे से गर्दन काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या की यह वारदात मवई गांव में हुई। हत्या मृतक बुजुर्ग के नाती ने ही की है। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। क्षेत्राधिकारी नगर गवेंद्र पाल गौतम ने घटना की जानकारी दी है। बड़े बेटे के साथ रहते थे बुजुर्ग जानकारी के अनुसार मवई के रहने वाले बच्चू पाल (80) आज सुबह घर से खेतों पर शौच के लिए गए थे। वहां उनके नाती छोटे पाल पुत्र कामता ने गड़ासे से उनपर हमला करते हुए गर्दन काट दी। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताते हैं कि https://samarneetinews.com/dispute-between-couple-over-small-matter-wife-committed-suicide-in-banda/ ग्रामीणों ने नाती को दबोच लिया। इसके बा...