समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह एक बुजुर्ग की गड़ासे से गर्दन काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या की यह वारदात मवई गांव में हुई। हत्या मृतक बुजुर्ग के नाती ने ही की है। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। क्षेत्राधिकारी नगर गवेंद्र पाल गौतम ने घटना की जानकारी दी है।
बड़े बेटे के साथ रहते थे बुजुर्ग
जानकारी के अनुसार मवई के रहने वाले बच्चू पाल (80) आज सुबह घर से खेतों पर शौच के लिए गए थे। वहां उनके नाती छोटे पाल पुत्र कामता ने गड़ासे से उनपर हमला करते हुए गर्दन काट दी। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताते हैं कि
ग्रामीणों ने नाती को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। सीओ सिटी श्री गौतम का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामना आया है कि मृतक अपने बड़े बेटे के साथ रहते थे। नाती को अभी जमीन नहीं देना चाहते थे। इसे लेकर
बांदा शहर में झोले में लावारिस बच्ची मिली, GIC स्कूल के पास लोडर चालक..
आरोपी दादा से दुश्मनी मानता था। आखिरकार आपराधिक प्रवृत्ति के नाती ने दादा को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस, क्षेत्राधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार, पीएम मोदी ने कही यह बात..