
Lucknow: धूमधाम से मना शुभ सेवा एग्रो वेलफेयर फाउंडेशन का स्थापना दिवस
डा. संजीव चौहान, लखनऊ: शुभ सेवा एग्रो वेलफेयर फाउंडेशन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सीईओ एसआर बघेल ने अतिथियों का स्वागत किया। शुभारंभ सेवानिवृत निदेशक डॉ. आरके तोमर ने किया। लकी ड्रा निकाले जाने का शुभ कार्य मुख्य अतिथि डॉ. एसएस चौहान, सेवानिवृत फल उद्योग विकास अधिकारी ने किया। कार्यक्रम गोमती नगर के होटल लिनेज में हुआ।
2015 में हुई थी स्थापना
इसमें देश के दूर-दराज क्षेत्रों से उपभोक्ताओं ने सहभागिता की। लकी ड्रा से विजेताओं का नाम निकाले गए, जिन्हें बड़े गिफ्ट दिए गए। सभी के चेहरे खिल उठे। सीईओ बघेल ने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के उद्देश्य से उन्होंने इस संस्था की स्थापना 2015 में की थी। इसके बाद ओयस्टर मशरूम का सहारा लेकर सफलता का नया मुकाम हासिल किया।
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मीटिंग: 10 से 25 हजार रुपए मूल्य वाले स्टांप अवैध करार, पढ़ें अहम फैसले..
यहां 1000 क...