Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: for length

पुलिस भर्तीः लंबाई पूरी करने को सिर पर फेवीकाल से चिपाई थर्माकोल-नैपकीन वाली विग

पुलिस भर्तीः लंबाई पूरी करने को सिर पर फेवीकाल से चिपाई थर्माकोल-नैपकीन वाली विग

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा नौकरी पाने के लिए कुछ भी करने से गुरैज नहीं करते। ऐसे ही एक बेहद चौंकाने वाला मामला कानपुर में सामने आया है। जहां एक युवक अपनी कम लंबाई की भरपाई के लिए सिर पर थर्माकोल-नैपकीन और कागज वाली विग चिपकाकर भर्ती होने पहुंचा। भर्ती प्रक्रिया पूरी करा रहे पुलिस कर्मियों की पैनी नजर से वह बच नहीं सका और पकड़ा गया। पूरा मामला खुलने के बाद हर कोई दंग रह गया। बताते हैं कि उक्त युवक को भर्ती कराने की यह तरकीब दो सिपाहियों ने ही उसे बताते हुए भर्ती कराने का जिम्मेदारी भी ली थी। बदले में युवक से 50 हजार रुपए पर डील हुई थी। बताते चलें कि कानपुर पुलिस लाइन में इस वक्त यूपी पुलिस सिपाही भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया के तहत युवाओं की नाप-जोख हो रही है। ऐसे में अलीगढ़ पंच विहार कालोनी के रहने वाले अभ्यर्थी पंकज कुमार नाप-जोख कर रहे पुलिस कर्म...