Wednesday, December 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: father teacher

बांदा में बेटी ने हेड मास्टर पिता को दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार में उमड़े शिक्षक

बांदा में बेटी ने हेड मास्टर पिता को दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार में उमड़े शिक्षक

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर से सटे इलाके में एक बेटी ने बखूबी बेटे से बढ़कर फर्ज निभाया। हांलाकि, मामला दुख की घड़ी का है लेकिन इस दुख भरी घड़ी में बिन मां की इस बेटी ने जिस तरह धैर्यपूर्वक अपने पिता को मुखाग्नि दी, वह निश्चित रूप से एक बड़े हौंसले की बात है। शायद यही बात है कि हर किसी ने इस बेटी के हौंसले को सलाम किया। बताया जाता है कि शहर के परशुराम मुहल्ले के रहने वाले अश्वनी सिंह बोधिपुरवा प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर थे। वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और तीन से पहले हालत ज्यादा खराब होने के कारण उनको मेडिकल कालेज बांदा में भर्ती कराया गया था। बीती रात हो गया था पिता का देहांत   हेडमास्टर श्री सिंह की पत्नी का काफी पहले देहांत हो गया था। परिवार में  सिर्फ एक बेटी ज्योति है। ग्रेजुएट कर चुकी ज्योति ही पिता की देखभाल कर रही थी। बताते हैं कि बीती रात करीब 3 बजे हेडमास्टर श्री स...