Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Electricity theft

संभल में सपा सांसद बर्क के घर लगा नया बिजली मीटर, मस्जिदों समेत 49 जगह पकड़ी गई थी करोड़ों की चोरी

संभल में सपा सांसद बर्क के घर लगा नया बिजली मीटर, मस्जिदों समेत 49 जगह पकड़ी गई थी करोड़ों की चोरी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर मंगलवार को बिजली विभाग की टीम पहुंची। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अधिकारी भी फोर्स के साथ मौजूद रहे। एएसपी ने कहा कि एहतियात के तौर पर फोर्स लगाया गया है। पुराना मीटर हटा कर नया स्मार्ट मीटर लगाया है। PAC और RAF गश्त जारी बिजली अधिकारियों का कहना है कि केबल डालने और स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। इसी क्रम में सांसद के आवास पर मीटर बदला है। यह भी कहा कि सांसद के आवास पर लगे पुराने मीटर में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। आसपास के घरों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। बताते चलें कि इससे पहले संभल https://samarneetinews.com/in-meerut-comedian-suneelpal-kidnapped-released-on-road-after-taking-ransom/ डीएम और एसपी के नेतृत्व में शनिवार को शहर में बिजली चोरी अभियान चला था। अभियान के तहत नखासा तिराहा, खग...
अब बिजली चोरों की खैर नहीं, लगाम कसेंगे स्मार्ट मीटर..

अब बिजली चोरों की खैर नहीं, लगाम कसेंगे स्मार्ट मीटर..

Breaking News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कन्नौजः जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए अब हाईटेक और स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इन मीटरों को विभाग के विशेष एप्स से जोड़ा जाएगा। इस खास स्मार्ट मीटर की खास बात यह होगी कि इससे छेड़छाड़ होते ही इसका संदेश विभागीय अधिकारियों के मोबाइल पर तुरन्त पहुंच जाएगा। साथ ही  मीटर की रीडिंग भी कार्यालय में बैठे-बैठे देख ली जाएगी। 1 अक्टूबर से शुरू होगी नए मीटर लगाने की प्रक्रिया   स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत सबसे पहले नगरी क्षेत्र से की जाएगी। इसमें भी पहले वह क्षेत्र चुने जाएंगे जहां बिजली चोरी की ज्यादा आशंका रहती है स्मार्ट मीटर लगाने की योजना 1 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते इसको शुरू नही किया जा सका। अब अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी। ये भी पढ़ेंः अपनी ही विजिलेंस से हारा बिजली विभाग, चोरों पर FIR की बजाए सेटिंग-गेटिंग से सुलट रहे मामले कन्नौज में बिजल...