
संभल में सपा सांसद बर्क के घर लगा नया बिजली मीटर, मस्जिदों समेत 49 जगह पकड़ी गई थी करोड़ों की चोरी
समरनीति न्यूज, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर मंगलवार को बिजली विभाग की टीम पहुंची। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अधिकारी भी फोर्स के साथ मौजूद रहे। एएसपी ने कहा कि एहतियात के तौर पर फोर्स लगाया गया है। पुराना मीटर हटा कर नया स्मार्ट मीटर लगाया है।
PAC और RAF गश्त जारी
बिजली अधिकारियों का कहना है कि केबल डालने और स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। इसी क्रम में सांसद के आवास पर मीटर बदला है। यह भी कहा कि सांसद के आवास पर लगे पुराने मीटर में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। आसपास के घरों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। बताते चलें कि इससे पहले संभल
https://samarneetinews.com/in-meerut-comedian-suneelpal-kidnapped-released-on-road-after-taking-ransom/
डीएम और एसपी के नेतृत्व में शनिवार को शहर में बिजली चोरी अभियान चला था। अभियान के तहत नखासा तिराहा, खग...