Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Earth and Number Officer

बांदा में अर्थ एवं संख्या अधिकारी आफिस में मनाया गया सांख्यिकी दिवस

बांदा में अर्थ एवं संख्या अधिकारी आफिस में मनाया गया सांख्यिकी दिवस

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः आज सोमवार को बांदा में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में सांख्यिकी दिवस मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव कुमार बघेल ने किया। इस दौरान अर्थ एवं संख्या अधिकारी बघेल व समस्त स्टाफ ने संखिकी के जनक कहे जाने वाले महान वैज्ञानिक एवम् 'पद्म विभूषण' से विभूषित, प्रसिद्ध सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस की फोटो पर माल्यार्पण किया। साथ ही पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्जवलित भी किया। संख्याधिकारी ने योगदान पर डाला प्रकाश इस मौके पर अर्थ एवं सख्याधिकारी बघेल ने कहा कि आज का दिन विकास के क्षेत्र में प्रोफेसर महालनोबिस के महत्वपूर्ण योगदान के याद किया जाता है। यही वजह है कि आज के दिन 29 जून को भारत सरकार 'सांख्‍यि‍की दिवस' के रूप में मनाती है। ये भी पढ़ेंः बांदा में ‘नो स्कूल-नो फीस’ नारे के साथ...