Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: drunken

शराबी को जान देकर चुकानी पड़ी गाली देने की कीमत, पीट-पीटकर हुई हत्या

शराबी को जान देकर चुकानी पड़ी गाली देने की कीमत, पीट-पीटकर हुई हत्या

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, सीतापुर
खेत में बकरी चरती देख, देने लगा गालियां तो युवक ने जानलेवा लाठियां बरसाईं  समरनीति न्यूज, सीतापुरः  जिले के पिसावां थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक शराबी को गाली देना काफी महंगा पड़ा। नशे में गाली देने पर उसकी पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद हत्यारोपी वहां से फरार हो गया। घटना से गांव में सभी लोग स्तब्ध हैं। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के सहियापुर गांव निवासी अंकित शुक्ला पुत्र राम दुलारे पड़ोसी गांव शराब पीने गया था। वहां से शराब पीकर वह अपने गांव आ रहा था। रास्ते में उसके गन्ने के खेत में कुछ बकरियां फसल चल रही थीं। घटना के बाद मौके से भागा आरोपी, पुलिस ने तलाश में शुरू की छापेमारी  यह देख कर वह रुक गया और बकरी पालने वाले लोगों को भला बुरा कहते हुए गालियां बकने लगा। पास ही मौजूद गांव का विनोद मिश्रा पुत्र बाबूराम ने गालियां सुनते ही अंकित के ऊपर ता...