Friday, December 19सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Dhirendra Shastri is not a contractor of religion

‘धीरेंद्र शास्त्री धर्म के ठेकेदार नहीं, आसाराम बापू और रामरहीम जैसे उदाहरण भी’- परमहंसाचार्य

‘धीरेंद्र शास्त्री धर्म के ठेकेदार नहीं, आसाराम बापू और रामरहीम जैसे उदाहरण भी’- परमहंसाचार्य

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : धीरेंद्र शास्त्री को धर्म का ठेकेदार न मानिए, उनके बयान बेतुके हैं। इनके पीछे आसाराम और राम-रहीम जैसे उदाहरण भी हैं। ये बातें जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कहीं। अयोध्या में उनका बयान सामने आया है। जगतगुरु ने लोगों से अपील की है कि धीरेंद्र शास्त्री में निष्ठा रखिए, लेकिन उनको सनातन धर्म का ठेकेदार न मानिए। क्योंकि इसके पीछे राम रहीम और आसाराम बापू जैसे लोगों के उदाहरण भी हैं। कहा- सनातन धर्म का कोई ठेकेदार न हुआ है न होगा जब ऐसे लोगों पर आरोप लगते हैं तो इनके जैसों को मानने वाले खुद को ठगा महसूस करते हैं और सनातन धर्म के प्रति उदासीनता आती है।जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि किसी भी कथावाचक के पास कितनी ही भीड़ क्यों न आए, सनातन धर्म का ठेकेदार नहीं हो सकता। सनातन धर्म के प्रति आस्था रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति की धर्म के प्रति जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ...