Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Death threat to Banda Jail Superintendent after Mukhtar Ansari’s death

‘अब तुझे ठोकेंगे…’ मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी

‘अब तुझे ठोकेंगे…’ मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : 'अब तुझे ठोकेंगे, बच सके तो बच...।' मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा के जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी बीती रात डेढ़ बजे किसी अंजान व्यक्ति ने जेल अधीक्षक के मोबाइल पर काल करके दी। लगभग 14 सेकेंड काल के दौरान अंजान व्यक्ति ने जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी देते हुए गालियां दी। फिर फोन काट दिया। जेल अधीक्षक ने कराई बांदा कोतवाली में FIR जेल अधीक्षक श्री शर्मा ने इसकी जानकारी बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को दी। साथ ही जेल विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दी है। इस बारे में जेल अधीक्षक श्री शर्मा से बात की गई। उन्होंने बताया कि धमकी दी गई है। इसकी जानकारी बांदा एसपी और जेल के सभी बड़े अधिकारियों को दे दी गई है। https://samarneetinews.com/scam-in-banda-harper-club-gym-in-government-building-on-rent-without-tender-in...