Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Death of sick Chield in Banda

UP: बीमार बच्ची की मौत, डाॅक्टर पर गलत इलाज का आरोप

UP: बीमार बच्ची की मौत, डाॅक्टर पर गलत इलाज का आरोप

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बुखार से पीड़ित बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं परिजनों ने डाॅक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार पैलानी थाना क्षेत्र के सबाहदा गांव के मजरा क्योटरा डेरा के रामदीन की बेटी 3 वर्षीय तनू की बीती रात तबियत खराब हो गई। बच्ची के पिता का यह आरोप परिवार के लोग उन्हें लेकर धरीखेडा गांव स्थित डॉक्टर के पास गए। वहां इलाज करते हुए डाॅक्टर ने दवाई दी। पिता का कहना है कि घर लाकर दवाई देने के बाद बेटी की हालत और बिगड़ गई। बाद में उसकी मौत हो गई। बालिका के पिता का आरोप है कि डॉक्टर https://samarneetinews.com/in-banda-11th-class-girlstudent-committed-suicide-family-shocked/ के गलत इलाज से उनकी बेटी की मौत हुई है। मृतका 3 बहनों में दूसरे नब...