
बांदा में मंत्री को अंधेरे में बांटने पड़े जिला अस्पताल में फल, मरीज ने खोली वसूली की पोल
समरनीति न्यूज, बांदाः अभी दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट के दौरे के बाद वहां स्वास्थ सेवाओं में लापरवाही मिलने पर सीएमओ और सीएमएस को हटा दिया था। इसके बावजूद बांदा के जिला अस्पताल का हाल बुरा है। हाल इतने बुरे हैं कि अधिकारियों की गैरजिम्मेदारी के चलते प्रदेश के राज्यमंत्री लाखन सिंह को अंधेरे में अस्पताल में मरीजों को फल बांटने पड़े। सीएमएस उषा सिंह का जवाब था कि विद्युत सप्लाई ठप है और जनरेटर तकनीकि गड़बड़ी से बंद है।
ये भी पढ़ेंः सीएम का डंडाः चित्रकूट के CMO व CMS दोनों नपे, बांदा के दो डाक्टर भेजे गए चित्रकूट
अव्यवस्था का आलम यहीं खत्म नहीं हुआ, बल्कि हद तो तब पार हो गई जब एक गरीब बेता नाम की महिला मरीज ने राज्यमंत्री से कहा कि एक स्वास्थ कर्मचारी ने उनसे डिलीवरी के नाम पर 1000 रुपए वसूल लिए हैं। वह बहुत गरीब है और अब उसके पास कुछ नहीं है।
मंत्री ने जांच के आ...