बोर्ड परीक्षा: यूपी के ये 17 जिले संवेदनशील घोषित.., नकल माफियाओं पर कसेगा शिकंजा
समरनीति न्यूज, लखनऊ: UP Board Exam: आने वाली 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच यूपी के 17 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसके साथ ही नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। जिलास्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं।
बागपत-प्रयागराज समेत ये जिले संवेदनशील
विभागीय सूत्रों के अनुसार, बीते बोर्ड एग्जाम में सामूहिक नकल, अनियमितता जैसे कारणों से पुर्नपरीक्षा कराई गई थी। इसी आधार पर 17 जिलों को अतिसंवेदनशील चिह्नित किया गया है। इन जिलों में प्रयागराज, हरदोई, बागपत, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गोंडा, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कौशांबी, जौनपुर, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर शामिल हैं।
परीक्षा केंद्रों पर की जाएगी खास निगरानी
इन जिलों में...
