
बांदा में भक्ति रंग में डूबे श्रद्धालु, धूमधाम से निकली शोभायात्रा, जयकारों से गूंजा इलाका
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर में आज श्री बजरंग नवयुवक बाल समाज द्वारा आयोजित मंदिर पुनः निर्माण के उपलक्ष्य में विशाल भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
इस दौरान गौरी गणेश व नंदी और राधारानी, भोलेनाथ की मूर्तियों के साथ नगर भ्रमण किया गया। भक्त पूरी तरह भक्ति के रंग में डूबे नजर आए।
इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी भी यात्रा में शामिल हुए। साथ व्यापारी नेता मनोज जैन, राजकुमार राज, रजत सेठ, अमित सेठ भोलू, जेपी गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा में रहे।
यात्रा का शुभारंभ झंडा चौराहा से हुआ। सभी भक्तों ने जमकर भगवान के जयकारे लगाए। भजन गाते श्रद्धालु आगे बढ़े।
इसके बाद बलखंडीनाका, पदमाकर चौराहा, पालीवाल चौराहा, रामलीला रोड होते हुए यात्रा आगे बढ़ी। रास्तेभर सभी भक्तिभाव में डूबे नजर आए।
जगह-जगह शोभा यात्रा ...